Uttar Pradesh

जीबीसी-5 में पांच लाख करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने का है लक्ष्य : नन्द गोपाल नंदी

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने इन्वेस्ट यूपी कार्यालय में निवेश की बैठक लेते हुए।

नवंबर 2025 में प्रस्तावित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की शुरू हुई तैयारी

लखनऊ, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को पिकप भवन सभागार में औद्योगिक विकास विभाग के महत्वपूर्ण परियोजनाओं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्धारित महत्वपूर्ण बिन्दुओं, कार्मिकों की पदोन्नति, रिक्त पदों पर तैनाती के साथ ही इन्वेस्ट यूपी की ओर से निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए नवंबर 2025 में प्रस्तावित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाने एवं उद्यमियों को हर सम्भव सहायता मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए।

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने इन्वेस्ट यूपी कार्यालय में निवेश सारथी पोर्टल के तहत उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित निवेश को धरातल पर उतारने एवं निवेशकों की सहायता के लिए विभिन्न जनपदों में तैनात उद्यमी मित्रों के कुशल नेटवर्क के कार्य संचालन को सुव्यवस्थित और डिजिटल बनाने की दिशा में इन्वेस्ट यूपी द्वारा तैयार किए गए मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) पोर्टल का माउस पर क्लिक कर उ‌द्घाटन किया। एचआरएमएस पोर्टल निवेशकों और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच सेतु का काम कर रहे उद्यमी मित्रों के कार्यों को सुव्यवस्थित करने में मददगार साबित होगा।

समीक्षा बैठक में मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 के बाद हुए औद्योगिक क्रांति के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश आज देश का ग्रोथ इंजन बन कर उभरा है। प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेशक निवेश करने आ रहे हैं, वहीं प्रदेश के सर्वांगीण विकास सहित अथाह रोजगार का सृजन हो रहा है। इसलिए औद्योगिक विकास विभाग के सभी अधिकारी पूरी क्षमता के साथ कार्य करें एवं प्रदेश में औद्योगिक विकास को और गति प्रदान करें।

मंत्री नन्दी ने कहा कि 2017 के बाद से प्रदेश में जिस तरह से औद्योगिक विकास ने गति पकड़ी है, उसे लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कार्मिकों की आवश्यकता है। इसके लिए मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को कार्मिक कैडर रिव्यू करने, प्रतिनियुक्ति पर अधिकारियों को तैनात करने, वहीं देश एवं प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों के युवाओं को कैम्पस इंटरव्यू व अन्य प्रक्रिया के तहत साथ लेकर औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष लॉजिस्टिक्स एवं औद्योगिक अवस्थापना विकास के लिए 1400 करोड़ का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को प्रस्तुत किया गया है। यह निवेश न केवल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेगा बल्कि निवेशकों को सुविधा प्रदान करते हुए औद्योगिक विकास को गति देगा।

बैठक में सचिव औद्योगिक विकास विभाग एवं सीईओ इन्वेस्ट यूपी विजय किरण आनन्द, सचिव औद्योगिक विकास प्रांजल यादव, विशेष सचिव औद्योगिक विकास एवं एमडी पिकप पीयूष वर्मा, विशेष सचिव सीवी सिंह, उपसचिव निर्मेश शुक्ला एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top