
रुद्रप्रयाग, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के सोमवार को जनपद के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने कतार लगाकर भगवान का अभिशेख किया। केदारनाथ में भगवान शिव के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा अर्चना की गई।
इस मौक पर बाबा केदार की ब्रह्मकमल अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना की गई। सोमवार को विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम में दूर दराज क्षेत्रों से भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। उन्होंने भगवान का जलाभिशेख किया।
इस दौरान भगवान के स्वयंभू लिंग के विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा जनपद मुख्यालय स्थित कोटेश्वर मंदिर, संगम स्थित रुद्रनाथ मंदिर, पुंडेश्वर मंदिर, सूर्यप्रयाग, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी समेत विभिन्न क्षेत्रों के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने कतार लगाकर भगवान शिव का अभिशेख किया।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
