Uttrakhand

कार्तिक स्वामी मंदिर से जगोठ तक पैराग्लाइडिंग का सफल ट्रायल

कार्तिक स्वामी मंदिर के दिव्य दर्शन ।

रुद्रप्रयाग, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । आने वाले समय में अगस्त्यमुनि ब्लॉक का जगोठ गांव सहासि खेल गतिविधियों का केंद्र बन सकता है। यहां के एक युवा गगन बिष्ट ने कार्तिक स्वामी मंदिर के उसनतोली खर्क से अपने गांव तक पैराग्लाइडिंग का सफल ट्रायल किया है। गगन ने तीन किमी हवाई दूरी को सिर्फ 18.37 मिनट में पूरा किया है।

युवा की इस उपलब्धि से जनपद में पैराग्लाडिंग की संभावनाओं को पंख लगने की उम्मीद भी जग गई है। जगोठ गांव निवासी 26 वर्षीय युवा गगन बिष्ट पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बीते 18 जुलाई को आसमान में रोमांचक उड़ान भरी और कार्तिक स्वामी के उसनतोली से अपने गांव के खेत तक सुरक्षित पैराग्लाइड लैंड किया। गगन नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (निम), उत्तरकाशी से पर्वतारोहण और एडवेंचर स्पोट्र्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है। साथ ही पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स भी किया है।

युवा ने टिहरी से उत्तराखंड टूरिज्म के माध्यम से पैराग्लाइडिंग का बेसिक और एडवांस कोर्स भी कर रखा है। यही नहीं, कुछ दिन पूर्व उन्होंने टिहरी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय एक्रो फेस्टिवल में भी प्रतिभाग किया था। अब, गगन बिष्ट स्थानीय स्तर पर पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग, जंगल कैंपिंग और रॉक क्लाइम्बिंग आदि सहासिक गतिविधियों के लिए संभावनाओं को तलाश रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने स्वयं कार्तिक स्वामी के उसनतोली से अपने गांव तक पैराग्लाडिंग का ट्रायल किया, जो पूरी तरह से सफल रहा।

बताया कि यदि सरकार तीर्थाटन के साथ पर्यटन और सहासिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए मूलभूत सुविधायें जुटाये तो स्थानीय स्तर पर कई युवाओं को रोजगार मिल सकता है। बताया कि पैराग्लाडिंग के लिए बुनियादी सुविधायें, टेक ऑफ साइट का विकास, सुरक्षा व्यवस्था और प्रचार-प्रचार के लिए ठोस काम किया जाय तो जगोठ गांव सहित जनपद के कई क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग सहित अन्य सहासिक खेल गतिवधियों को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

बताया कि वह अपने गांव जगोठ को उत्तराखंड ही नहीं देशभर में पैराग्लाइडिंग का हब बनाना चाहते हैं। समुद्रतल से लगभग 3050 मीटर की ऊंचाई पर जगोठ गांव का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है। इनका कहना है – जनपद में तीर्थाटन के साथ पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही सहासिक खेल और एडवेंचर की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कई जगहों का निरीक्षण किया जा चुका है। कार्तिक स्वामी से जगोठ तक पैराग्लाइडिंग की सफल ट्रायल सुखद है।

जिला पर्यटन एवं सहासिक खेल अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि इस बारे में युवा गगन बिष्ट से भी बातचीत की जाएगी। साथ ही अन्य जगहों पर भी पैराग्लाइडिंग के ट्रायल के लिए योजना बनाई जाएगी और इसके तकनीक पक्षों का भी अध्ययन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top