
काेटा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । अनारक्षित टिकट के लिए यात्रियों के समय की बचत और विंडो लाइन में लगने की झंझट से निजात दिलाने के सम्पूर्ण कोटा मंडल में 20 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कुल 46 आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीने (एटीवीएम) स्थापित की गई है। यात्रियों के बीच आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों से जनरल रेल टिकट लेना बेहद आसान एवं सरल प्रक्रिया होने के कारण इसका भरपूर लाभ यात्री ले रहे है। साथ ही यह एटीवीएम यात्रियों के बीच अब लोकप्रिय हो गया है। यदि मंडल में एटीवीएम बुकिंग आंकड़ों की बात करें तो इस चालू सत्र के तीन महीने में 1.6 करोड़ यात्रियों ने कुल 1 करोड़ से अधिक टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 9.3 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ जैन ने बताया कि डिजिटल टिकटिंग मोड यात्री को कतार की परेशानी के बिना टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान करता है। अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे डिजीटल टिकट बुकिंग के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
