


अनूपपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में चार हाथियों के झुंड ने कई गांवों में उत्पात मचा रहे हैं। सोमवार की सुबह से ही हाथी औढेरा के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं। हाथियों ने रात में विचरण दौरान आठ ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर 9 किसानों के खेतों में लगी विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया। ग्रामीण हाथियों के विचरण के कारण रात रतजगा कर रात बिताने को मजबूर हैं।
चारों हाथी रविवार की रात अनूपपुर जिले के ग्रामीण अंचल में विचरण करते हुए खाने की तलाश में जंगल से निकलकर खोह गांव के बंधवाटोला निवासी प्रेम नारायण सिंह, संतोष सिंह, रामशोभित सिंह, भैयालाल सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर घरों के अंदर रखे अनाजों को अहार बनाया। ग्राम बड़हर गांव में बृजभान नायक,कृष्णपाल नायक,ओमकार नायक,सूरज सिंह,माधव सिंह के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाते हुए किरर के जंगल को पार करते हुए किरर निवासी कन्हैया नायक,सहजान सिंह, रामगोपाल चौधरी के घरों में तोड़फोड़ की, मक्खन सिंह, जमुना सिंह,चेतराम सिंह एवं औढेरा के कठेवाटोला निवासी उमा यादव के खेत एवं बांड़ी में लगे विभिन्न तरह के फसलों को खाते हुए सोमवार की सुबह किरर बीट के अंतर्गत औढेरा के जंगल में पहुंचकर डेरा जमाये हुए हैं। हाथियों के विचरण से ग्रामीण रात भर जागकर अपने परिवारों तथा संपत्तियो की सुरक्षा में लगे रहे है। हाथियों द्वारा किए गए नुकसान पर राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने स्थल का निरीक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
