Jammu & Kashmir

कठुआ में बारिश का कहर-कच्चा मकान क्षतिग्रस्त, जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान की

Rain wreaks havoc in Kathua- Houses damaged, district administration provides necessary help to affected family

कठुआ 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कठुआ जिले में सोमवार को लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी बीच जंगलोट पंचायत के पुरानी पडयारी गांव के निवासी मदन लाल का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान की।

सोमवार को जिलेभर में हुई तेज बारिश के कारण पंचायत जंगलोट के पडयारी गांव के मदन लाल का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मदन लाल की पत्नी ने बताया कि बारिश के कारण उनके कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिससे रसोईघर का सारा सामान मलबे में दब गया। उस वक्त उनके बच्चे घर के मौजूद थे। उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि दीवार बाहर की ओर गिरी, अगर अंदर गिरती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इसी बीच मकान गिरने की सूचना मिलने पर कठुआ के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और राजस्व विभाग की टीम को मौके पर पहुँचने के निर्देश दिए। निर्देशों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित पटवारी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान की और भविष्य में भी हर मदद का आश्वासन दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top