
कठुआ 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जीडीसी मढ़हीन के आईक्यूएसी के तत्वावधान में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग ने कॉलेज में ई-टेंडरिंग प्रक्रिया को समझना विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य प्रो अनुपमा गुप्ता के संरक्षण में किया गया।
कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य कॉलेज के संकाय को एंड-टू-एंड ई-टेंडरिंग प्रक्रिया, ऑनलाइन बोली जमा करने और ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल को नेविगेट करने के सर्वोत्तम तरीकों से परिचित कराना था। तकनीकी सत्र का नेतृत्व एनआईसी के एक प्रतिष्ठित पेशेवर, वरिष्ठ सॉफ्टवेयर डेवलपर दीपक बजाज ने किया, जिसमें ई-प्रोक्योरमेंट और ई-टेंडरिंग प्लेटफॉर्म का अवलोकन, पंजीकरण और लॉगिन प्रक्रिया, टेंडर खोज और दस्तावेज डाउनलोड, ऑनलाइन बोली जमा करने और बोली सुरक्षा, सामान्य त्रुटियां और समस्या निवारण जैसे प्रमुख विषयों को शामिल किया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि “ई-टेंडरिंग निष्पक्षता, प्रतिस्पर्धा और दक्षता को बढ़ावा देती है। कार्यशाला में जिला कठुआ के कुल 09 कॉलेजों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। तकनीकी सत्रों के बाद विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागियों ने व्यावहारिक प्रदर्शन और प्रश्नोत्तर सत्रों में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन एक फीडबैक सत्र और भागीदारी प्रमाणपत्रों के वितरण के साथ हुआ। कार्यशाला का आयोजन प्रोफेसर अनूप शर्मा संयोजक आईक्यूएसी और एचओडी कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम को प्रस्तुत और प्रबंधित करने वाले अन्य संकाय सदस्य प्रोफेसर संदीप चैधरी, डॉ अरुण देव सिंह, डॉ मुनीषा, डॉ शालू और प्रोफेसर मनु थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
