Uttrakhand

कोटद्वार लौट रहे व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत

प्रतीकात्मक चित्र

हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । अकोढ़ा खुर्द गांव के पास सोमवार को एक व्यक्ति की चलती ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय योगेश शर्मा, निवासी कोटद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मृतक योगेश शर्मा लक्सर में काम करता था और सोमवार को ट्रेन से अपने घर कोटद्वार लौट रहा था। अकोढ़ा खुर्द गांव के पास अचानक ट्रेन से गिरने पर उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top