RAJASTHAN

ग्रेटर निगम की सभी सड़कों की तीन दिन में होगी मरम्मत

निगम

जयपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रेटर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने सोमवार को मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अतिरिक्त आयुक्त, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निगम क्षेत्राधिकार में स्थित निगम की सड़कों पर हो रहे गड्ढों की मरम्मत के आवश्यक निर्देश दिए।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने निगम क्षेत्राधिकार में स्थित निगम की सड़कों पर हो रहे गड्ढों को तीन दिवस के अंदर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कल से तीन दिवस तक लगातार सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता फील्ड में रहें व स्थितियों का जायजा लेकर सड़कों में मिलने वाले गड्ढों को तत्काल भरवाए। अब सड़कों पर एक भी गड्ढा नजर नहीं आना चाहिए। इस कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने कहा कि वह स्वयं फील्ड में रहकर मरम्मत कार्य का निरीक्षण करेंगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top