फरीदाबाद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले के गांव भाकरी में 26 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का शव सोमवार सुबह गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला। शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर गांव के ही 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गांव भाकरी निवासी मोहित ने पुलिस चौकी पाली में दी शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब डेढ़ बजे उसके पास गांव के ही सोनू का कॉल आया। उसने बताया कि उसके भाई दीपक का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया है। मोहित जब बताई गई जगह पर पहुंचा तो उसका भाई दीपक वहां नहीं मिला। उसने जब महेन्द्र नाम के युवक से भाई के बारे में पूछा तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। डर के मारे वह घर लौट आया।
मोहित ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे उसे पुलिस चौकी पाली से कॉल आया कि उसके भाई की मौत हो चुकी है। वह तुरंत बीके अस्पताल पहुंचा, जहां शव की शिनाख्त की गई। दीपक के शरीर पर चोटों के कई निशान थे, जिससे साफ है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई।
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मोहित ने गांव के ही महेन्द्र, देवेंद्र, राहुल, सोनू, रोहित, होराम, अन्नी, ऋषि, ईश्वर और चमन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके भाई दीपक की पीट-पीटकर हत्या की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ डबुआ थाना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक दीपक वाहन चालक था। उसकी शादी हो चुकी थी, लेकिन वह कई वर्षों से पत्नी से अलग रह रहा था। उसकी कोई संतान नहीं है। दीपक का परिवार दूध बेचने का कार्य करता है। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए जांच जारी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
