
हल्द्वानी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । देवखड़ी नाले में आपदा मत से वन विभाग द्वारा निर्मित 13 चैक डेमों का निर्माण और नाले में सफाई कार्य का मेयर गजराज बिष्ट ने स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय जनता ने मेयर का धन्यवाद किया। मेयर ने कहा कि चेक डैम बनने से नाले मे आने वाले बरसात के पानी से होने वाले नुकसान से निजात मिली है। साथ ही स्थानीय लोगों की सुरक्षा भी होगी।
मेयर गजराज बिष्ट ने सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया। मेयर ने कहा कि वह खुद निगम क्षेत्र में रहने वाली जनता की सेवा के लिए 24 घंटे प्रतिबद्ध है। निरीक्षण में वन क्षेत्राधिकारी फतेहपुर संजीव कुमार समेत क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
