Haryana

गुरुग्राम: बच्चों ने दिया गीला-सूखा कचरा अलग करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज बंद करने का संदेश

गुरुग्राम के बसई स्थित किट जी पब्लिक स्कूल में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ विषय पर कार्यक्रम के दौरान जागरुकता नाटक प्रस्तुत करते बच्चे।

-किट जी पब्लिक स्कूल बसई में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कार्यक्रम हुआ

गुरुग्राम, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोमवार को बसई स्थित किट जी पब्लिक स्कूल में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छता जागरुकता को बढ़ावा देने और समाज में स्वच्छ जीवनशैली को अपनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस मौके पर वार्ड-7 के निगम पार्षद दिनेश दहिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड-6 के पार्षद सतपाल जांघू, नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुमारी यशिका रोहिल्ला तथा स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्कूल के चेयरमैन सोनू कटारिया तथा प्रधानाचार्य ज्योति कंवर ने बच्चों को इस विषय पर जागरुक किया। कार्यक्रम की शुरुआत राम कला सदन संस्था के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक व जागरुकता कार्यक्रमों से हुई। बच्चों ने गीले-सूखे कचरे के लिए दो कूड़ेदान रखने की आवश्यकता पर बल दिया। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने अपने घर, स्कूल और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

निगम पार्षद दिनेश दहिया ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, सामूहिक कर्तव्य भी है। जब तक हम हर स्तर पर जागरूकता नहीं फैलाएंगे, तब तक एक स्वच्छ समाज की कल्पना अधूरी रहेगी। बच्चों के माध्यम से यह संदेश समाज तक तेजी से पहुंचता है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम बनते हैं। निगम पार्षद सतपाल जांघु ने कहा कि आम नागरिकों की सहभागिता के बिना यह प्रयास अधूरा है। इसलिए हमें न केवल खुद साफ रहना है, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करना है।

स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं छात्रा यशिका रोहिल्ला ने कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों से अपील करती हूं कि वे अपने घर में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने में अपने परिजनों को प्रेरित करें और प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने में अपना योगदान देंं। स्वच्छता एक आदत है। यह आदत हमें बचपन से ही विकसित करनी चाहिए। ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने भी स्वच्छता को जीवन की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जब तक हम खुद पहल नहीं करेंगे, तब तक स्वच्छता का अभियान केवल एक सरकारी योजना बनकर रह जाएगा। आइए, हम सब मिलकर इसको एक जन आंदोलन बनाएं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top