कटनी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की सीमा से सटे हुए पन्ना जिले के शाहनगर वन परिक्षेत्र के हर्रई बोरी वन के पास एक चरवाहे पर बाघ ने हमला बोल दिया जिससे चरवाहा जख्मी हो गया है। चरवाहे का कहना है कि बाघ बकरियों को शिकार करने के फिराक में था जिस पर उसने शोर मचाया और बाघ ने उस पर पीछे से हमला कर दिया ।
बाघ के हमले के दौरान चरवाहे ने अपनी जान बचाने के लिए बाघ के सर पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया, जिसके कारण बाग चरवाहे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया है। घायल का नाम राम चरन आदिवासी पुत्र सितईया आदिवासी निवासी खर्रा परासी है। जो कि बकरियों को लेकर जंगल गया था । उस पर बाघ ने हमला कर दिया। घायल चरवाहे को वन विभाग के कर्मचारी इलाज के लिए आज सोमवार दोपहर 2 बजे जिला अस्पताल कटनी लेकर पहुंचे हैं। जहां चरवाहे रामचरण आदिवासी ने पूरी घटना की जानकारी दी । चरवाहा 20 मिनट तक बाघ से बचने जूझता रहा, तब जाकर उसकी जान बची।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी
