HimachalPradesh

मंडी में मूसलाधर बारिश की चेतावनी नदी-नालों के किनारे न जाएं

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन।

मंडी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला में गत दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के दृष्टिगत उपायुक्त अपूर्व देवगन ने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने का आग्रह किया है। उपायुक्त ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ जाने की संभावनाएं बनी रहती हैं। ब्यास नदी के जल संग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण जलाशयों का जल स्तर बढ़ जाने से बांधों से अतिरिक्त जल की निकासी भी करनी पड़ती है। ऐसे में उन्होंने आम जनता, पर्यटकों एवं श्रमिकों से बरसात के मौसम में नदी-नालों के निकट न जाने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश से भूस्खलन इत्यादि की संभावनाएं भी बनी रहती हैं। ऐसे में अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। अपूर्व देवगन ने कहा कि जनता की सुरक्षा प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी लोगों से जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया। साथ ही मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम संबंधी चेतावनियों पर विशेष ध्यान देने की भी अपील की है।

उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टेलीफोन नंबर 01905-226201, 226202, 226203, 226204 तथा टॉल फ्री आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1077 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top