HimachalPradesh

निदेशक अभियोजन महेंद्र सिंह चौहान ने किया मंडी का दौरा

जिला न्यायवादी मंडी द्वारा निदेशक अभियोजन के साथ।

मंडी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के निदेशक अभियोजन महेंद्र सिंह चौहान, जो कि 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, ने अपने सेवानिवृत्ति से पूर्व जिला मंडी का दौरा किया। इस अवसर पर मंडी न्यायवादी कार्यालय की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।

जिला न्यायवादी मंडी विनोद भारद्वाज ने निदेशक महोदय का अभिनंदन करते हुए पारंपरिक शाल, टोपी और हिमाचली स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। समारोह में सयुक्त निदेशक अभियोजन (उत्तरी क्षेत्र) संजीव कटोच, जिला न्यायवादी धर्मशाला एन.एस. चौहान, मंडलीय आयुक्त कार्यालय के जिला न्यायवादी जितेंद्र गोस्वामी, पी.टी.सी. डरोह के जिला न्यायवादी कपिल, तथा विजिलेंस के जिला न्यायवादी उदय सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

जिला पुलिस मंडी की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद ने भी निदेशक महोदय का स्वागत किया। इस अवसर पर चौहान ने मंडी जिला न्यायवादी कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से भेंट की।

अपने संबोधन में निदेशक महोदय महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि बदलते दौर में सरकारी वकीलों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी ज्ञान के साथ खुद को अपडेट रखना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि कानूनों में समय-समय पर हो रहे संशोधनों और न्यायालयों के महत्वपूर्ण फैसलों से अवगत रहकर अभियोजन को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है, जिससे पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top