HimachalPradesh

राजस्व सेवाओं को पारदर्शी व सुलभ बनाने हेतु किए जा रहे व्यापक सुधार : मलेंद्र राजन

धर्मशाला, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज डैंकवां पंचायत का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर पंचायत के विभिन्न वार्डों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक मलेंद्र राजन ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं के त्वरित और स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि आम जनता को प्रशासनिक कार्यों के लिए भटकना न पड़े, बल्कि अधिकारी स्वयं लोगों के बीच जाकर उनकी शिकायतें सुनें और उनका समाधान करें।

उन्होंने कहा कि अधिकतर समस्याएं राजस्व विभाग से संबंधित होती हैं,इसलिए प्रदेश सरकार ने राजस्व सेवाओं को पारदर्शी, सुविधाजनक और त्वरित बनाने के लिए बड़े पैमाने पर सुधार किए हैं। लोगों की राजस्व संबंधी समस्याओं के निपटारे के लिए उप-तहसील और तहसील स्तर पर लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें इंतकाल, तकसीम, निशानदेही और रिकॉर्ड दुरुस्ती जैसे कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top