HimachalPradesh

चम्बी में क्षतिग्रस्त दुकानों को मिलेगा उचित मुआवजा : केवल पठानिया

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक।

धर्मशाला, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपमुख्य सचेतक एवं विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को विधानसभा परिसर तपोवन में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने बताया कि बीती रात भारी बारिश के कारण फोरलेन निर्माण कार्य से चम्बी क्षेत्र में जो दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनके प्रभावित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मौके की रिपोर्ट तैयार करें ताकि प्रभावितों को शीघ्र राहत राशि प्रदान की जा सके।

केवल पठानिया ने यह भी बताया कि नागणपट में 3.36 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा इनडोर स्टेडियम लगभग पूर्ण हो चुका है और इसे शीघ्र ही क्षेत्रीय जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

बैठक में सुखाहार सिंचाई परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top