HimachalPradesh

युवक ने नदी में छलांग लगाने की कही बात, कपड़े और जूते नदी किनारे मिले

नाहन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। एक युवक ने अपने माता-पिता से कहा कि वह बाता नदी में छलांग लगाने जा रहा है। परिजनों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह घर से भाग गया।

कुछ समय बाद नदी किनारे उसके कपड़े और जूते पड़े मिले, जिससे परिजन घबरा गए। उन्होंने बिना समय गंवाए स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।

सूचना मिलते ही तहसीलदार ऋषभ शर्मा, पुलिस टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

अभी तक कोई सुरागनहीं मिला है। लेकिन प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान को जारी रखने की बात कही है।

तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि क्या युवक ने वास्तव में आत्मघाती कदम उठाया है या फिर यह परिजनों को डराने या किसी मानसिक तनाव का नतीजा है।

स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि अगर किसी ने युवक को आसपास देखा हो तो प्रशासन को तुरंत जानकारी दे सके।

फिलहाल प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है और युवक की तलाश में पूरी टीम मुस्तैद है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top