Haryana

पलवल में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, दो देसी कट्टे व चार कारतूस बरामद

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पलवल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा (सीआईए) की टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पहले से पकड़े गए दो आरोपियों की निशानदेही पर की गई है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से अवैध हथियारों की सप्लाई के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश होने की संभावना है।

19 जुलाई को सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोहना रोड स्थित सैनी नर्सरी के पास छापेमारी की। इस दौरान भाटिया कॉलोनी के तरुण और दुकड़िया मोहल्ला निवासी अमित को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ शहर थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी हथियार किसी अन्य व्यक्ति से खरीदकर लाए थे। इस आधार पर हेड कांस्टेबल कर्मवीर की देखरेख में जांच को आगे बढ़ाया गया। पुलिस ने 20 जुलाई को भाटिया कॉलोनी के ही सुरेश को गिरफ्तार किया, जो अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ बताया गया है। सुरेश के पास से भी अहम सबूत बरामद किए गए हैं।

पुलिस अब सुरेश को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि उससे अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले मुख्य सरगना और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क की जड़ें कहां तक फैली हैं, इसका पता लगाया जाएगा और इस पूरे गिरोह को जड़ से खत्म किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को जानकारी देते हुए बतया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top