Uttar Pradesh

पुलिस विभाग हैरान और परेशान, 161 पुलिसकर्मी लापता, जांच के बाद होगी कार्रवाई : डीसीपी हैडक्वाटर

पुलिसकर्मियों की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट प्रणाली के अंतर्गत पुलिस लाइन और विभिन्न थानों में तैनात 161 पुलिसकर्मी लापता हैं। कोई चंद दिनों से तो कोई कई महीनो से गायब है। जिन्हें लगातार पुलिस विभाग ढूंढ़ रहा है। उन्हें नोटिस भी दिया जा रहा है। ऐसे पुलिस कर्मियों की सूची बनाई जा रही है। जल्द ही उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी सोमवार पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एससम कासिम आबिदी ने दी।

वैसे तो पुलिस विभाग में जल्दी अवकाश नहीं मिलता है। जब भी पुलिस वाले छुट्टी पर जाते हैं। तो उनमें से कई पारिवारिक या अन्य किसी कारण से रुक जाते हैं और समय पर आमद नहीं कराते, ऐसा ही किया है। शहर के 161 पुलिस कर्मियों ने इसमें कानपुर कमिश्नरेट के चारों जोन पुलिस लाइन, कार्यालय और यातायात विभाग में तैनात पुलिसकर्मी शामिल है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि जो पुलिसकर्मी लंबे समय तक गैरहाजिर रहते हैं और विभाग के पत्राचार पर भी रिस्पांस नहीं देते हैं। उन्हें डिसलोकेट की श्रेणी में डाल दिया जाता है। वापस न लौटने पर इन सभी को भी इसी श्रेणी में डाल दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि इन डिसलोकेट पुलिसकर्मियों के गृह जनपद में दो-दो बार पत्र भेजे गए लेकिन कोई जवाब नहीं आया और न ही यह वापस लौटे हैं।

डीसीपी हैडक्वाटर एससम कासिम आबिदी ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा छुट्टी लेने और वापस नौकरी ज्वाइन करने का एक प्रोसेस होता है। जिसके अंतर्गत यदि किसी पुलिसकर्मी को छुट्टी चाहिए, तो सबसे पहले उसे संबंधित अधिकारी को अवगत कराते हुए जीडी पर आकलन करवाना होता है। जब उसकी छुट्टी पूरी हो जाती है। तो वापस आकर उसे इसकी सूचना देनी पड़ती है। जिसका तस्करा होता है। लेकिन जब कोई पुलिसकर्मी छुट्टी लेने के बाद वापस नहीं आता है। तो उसकी जांच बिठाते हुए विभागीय कार्रवाई की जाती है। ऐसे ही 161 पुलिसकर्मियों की सूची बनाई गयी है। जो लंबे समय से लापता हैं और न ही वह ड्यूटी ज्वाइन कर रहे हैं और न ही विभाग द्वारा भेजे गए पत्राचार का जवाब दे रहे हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर मुख्यालय भेजकर उनके खिलाफ जांच बिठाते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top