Uttrakhand

हरिद्वार रोड पर बड़ा हादसा टला, कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा

पलटा हुआ ट्रक

हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह की कांवड़ यात्रा के बीच एक बड़ा हादसा सोमवार को टल गया। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से हरिद्वार जल लेने आए कांवड़ियों से भरा एक ट्रक लक्सर के शाहपुर शीतला खेड़ा स्थित पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि ट्रक में सवार सभी चार कांवड़ यात्री सुरक्षित बचा लिए गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने बिना देर किए राहत कार्य शुरू कर दिया। कांवड़ ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि ट्रक ग्राम कड़िगांव, ककरोली (मुजफ्फरनगर, यूपी) से हरिद्वार की ओर जा रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रक सड़क किनारे पलट गया।

जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रक को सड़क से हटाया गया और यातायात को सामान्य किया गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई, जिसे स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस प्रशासन की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा हादसा टल गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और सभी कांवड़ यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top