
हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिडकुल क्षेत्र में डालूवाला मजबता में सड़क किनारे 18 जुलाई को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल के रूप में हुई थी। नीटू की हत्या उसकी ही भाभी ने अपने प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर करायी थी।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई राकेश पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल (जो हैदराबाद में काम करने के लिए गया हुआ था) ने 20 जुलाई को पुलिस को तहरीर देकर भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिडकुल केे नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से सोमवार को संदिग्ध व्यक्ति की पूछताछ से पता चला कि हजारा ग्रांट से छोटा और अकबर गांव से गायब हैं। छोटा अपनी बाईक से अकबर के साथ गांव के जंगल में छिपा है। इसी दौरान धनौरी रोड की ओर से हजारा ग्रंट की ओर गांव की तरफ एक बाईक से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। बाईक के नजदीक आने पर उनको रोका। दोनों बाईक सवार ने अपना नाम पता छोटा उम्र 25 वर्ष पुत्र शाहिद तथा दूसरे ने अकबर उम्र 40 वर्ष पुत्र निन्ना निवासीगण हजारा ग्रांट थाना सिडकुल बताया।
मौके पर पकड़े गए व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि नीटू की हत्या के मामले में बीते रोज पुलिस गांव के जावेद को पूछताछ के लिए उठा कर ले गई थी। नीटू की हत्या हम दोनों ने मिलकर की है। छोटा ने बताया कि वह मूल रूप से हजारा ग्रंट गांव का रहने वाला है तथा गांव में ही फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान की है।
बताया कि करीब दो साल पहले खालातिरा गांव की सोनिया से उसकी जान पहचान हुई। धीरे-धीरे हम दोनों के बीच में बातचीत होने लगी। महिला के पति ने अपने घर और जमीन का हिस्सा बेचकर अपनी पत्नी को लेकर हैदराबाद रहने लगा था। महिला की नजर अपने देवर के घर गांव की जमीन में हिस्से पर थी तभी उसने अपने दिमाग में एक प्लान तैयार करते हुए छोटे से देवर की हत्या की बात कही। उसने अपने गांव के ही साथी अकबर को बताया और हत्या करने के बदले पांच लाख मिलने की बात कही।
बताया कि पैसों के लालच में 17 जुलाई को उसेे सोनिया ने हैदराबाद से फोन करके अभी तक नीटू की हत्या न करने पर नाराजगी जतायी। रात को नीटू मेरी के दुकान पर आने पर डालूवाला मजबता जाने की बात कही। मोपेड पर बैठकर तीनों चले और नीट को बीच में बैठाया। रास्ते में इशारे करते ही अकबर ने नीटू के सिर पर गंडासे से वार कर दिया। जिस कारण नीटू नीचे गिर गया और फिर अकबर से चापड़ लेकर नीटू के सिर में चार-पांच वार और किए जिस कारण नीटू ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाईक, मोपेड, चापड़ व मृतक नीटू का मोबाइल तथा सिम बरामद किया है। पुलिस ने आरोपिता महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
