
देहरादून, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस उत्तराखंड ने जिला और ब्लॉक स्तर पर अंबेडकर चौपाल लगाकर राज्य भर के वंचित, शोषित, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को लामबंद करने का अभियान शुरू किया है। इस पहल के तहत उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।
डीएल रोड स्थित सामुदायिक भवन में साेमवार काे आयोजित अंबेडकर चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने इसकी घोषणा की।
धस्माना ने बताया कि यह निर्णय प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग की कार्यकारणी के अध्यक्ष मदन लाल की अध्यक्षता में लिया गया है। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वंचित, शोषित, अनुसूचित जाति और पिछड़ी जातियों की दुश्मन भाजपा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हाई कोर्ट की आड़ में मलिन बस्तियों को उजाड़ने की साजिश और एलिवेटेड रोड के नाम पर हजारों गरीबों के घर तोड़ने की योजना भाजपा सरकार की देन है। धस्माना ने कहा कि उन्होंने हमेशा मलिन बस्तियों को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी है और इस बार भी एलिवेटेड रोड के नाम पर मलिन बस्तियों के खिलाफ भाजपा की साजिश के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आज सरकारी विभागों में हजारों पद आरक्षित वर्ग के खाली पड़े हैं लेकिन इस बैकलॉग को भरने के लिए कोई अभियान चलाना तो दूर की बात सरकार ने विभागों में भर्तियां ही बंद कर रखी हैं। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग को अंबेडकर चौपाल लगाने की पहल पर प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरी ताकत से उनके विभाग के कार्यक्रमों को सफल बनाएगी।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि उनके विभाग का पूरे प्रदेश में गठन अंतिम दौर में है और उन्होंने यह संकल्प लिया कि राज्य के शोषित वंचित वर्ग की लड़ाई अब सड़कों पर चौपाल लगा कर की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार वैसे तो पूरी तरह से जन विरोधी सरकार है लेकिन उसके निशाने पर वंचित, शोषित और गरीब सबसे ऊपर रहते हैं । उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैला कर भाजपा असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का काम करती है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की चौपालों के कार्यक्रम का शुभारंभ राजधानी देहरादून से किया गया । उन्होंने कहा कि देहरादून में इस कार्यक्रम को वार्ड स्तर तक ले जाने में महानगर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग को पूरा सहयोग करेगी।
चौपाल का संचालन धर्मपाल की ओर से किया गया। चौपाल में अनुसूचित जाति विभाग महानगर अध्यक्ष करण घाघट,पार्षद डॉ. अरविंद सिंह, पार्षद मोनिका, चंद्रपाल, किशोर उनियाल, गगन छाछड़, आदर्श सूद, अशोक कुमार, नोहर सिंह, अक्षय नागलिया, कैलाश प्रधान, विनोद कुमार, ईशम सिंह, गोपाल सूद, नीलम देवी समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
—
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
