पलवल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कैंप थाना क्षेत्र से एक 14 वर्षीय लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आय़ा है। यह घटना 12 जुलाई की है, जब बच्ची सुबह करीब 10 बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। उस समय उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। देर शाम तक बच्ची के वापस न लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने 20 जुलाई को कैंप थाना में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार बच्ची अपनी दो छोटी बहनों के साथ घर पर थी। माता-पिता काम पर गए हुए थे। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह अचानक लापता हो गई। जब देर शाम तक वह नहीं लौटी तो परिवार को चिंता हुई। उन्होंने आसपास और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और बच्ची की तलाश की जा रही है।
आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची खुद कहीं गई है या किसी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाया है। पुलिस ने कहा है कि सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही बच्ची को ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। बच्ची के लापता होने से परिवार में गहरा तनाव और चिंता का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
