
भागलपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के भागलपुर-गोराडीह मुख्य मार्ग स्थित पिथना की समीप सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीथना मदरसा के समीप एक तेज़ रफ्तार हाईवा ने मिक्सर मशीन लेकर जा रहे दो मजदूरों को बेरहमी से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र के नया टोला गांव निवासी गोविंद यादव के 55 वर्षीय पुत्र लड्डू यादव तथा नागेश्वर यादव के 32 वर्षीय पुत्र प्रदीप यादव के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मजदूर मिक्सर मशीन लेकर कहीं ढलाई करने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही बेलगाम तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। घटना के सूचना मिलते हैं परिजन तथा ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग की।
सूचना मिलते ही गोराडीह थाना की पुलिस, अंचल अधिकारी तान्या कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोराडीह प्रभात केसरी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझा बूझाकर तथा मृतक के परिजन को मुआवजे का राशि देने का आश्वासन देकर करीब 2 घंटे बाद जाम को हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया भेज दिया। पुलिस ने भाग रहे हाईवा को गोराडीह के निकट पड़कर जब्त कर लिया है। जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक और ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है। दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
