Bihar

मुर्गा लदा पिकअप पेड़ से टकराया,चालक की मौत

मुर्गा लदा पिकअप पेड़ से टकराया,चालक की मौत

बेतिया, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनएच 727 के लौरिया बगहा मार्ग में स्थित टॉल टैक्स प्लाजा के करीब दो सौ मीटर पहले सोमवार के अहले सुबह मुर्गा लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ में लड़ गया।

पिकअप का टक्कर इतना जबरदस्त था कि गाड़ी में मुर्गा के लिए बना लोहे का रूम गाड़ी से अलग हो गया और ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दर्जनों मुर्गा दबकर मर गए तो कुछ सड़क पर बिखरे गए।

इधर टॉल टैक्स प्लाजा के कर्मचारी एंबुलेंस से चालक और उपचालक को स्थानीय सीएससी ले गए,जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया तो अपचालक की स्थित काफी नाजुक देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया गवर्मेंट अस्पताल रेफर कर दिया।

मृतक की पहचान चनपटिया प्रखंड के गुरुवलिया देवी स्थान धोबियाटोला निवासी महंत पासवान के पुत्र रामा पासवान (28) के रूप में हुई है । वह दो बहन और अकेला भाई था। मृतक अविवाहित था।

उपचालक की पहचान गोपालपुर थानाक्षेत्र के सरगटिया निवासी विनेश्री साह के पुत्र जीतेश कुमार (30) के रूप में हुई है। वहीं जानकारी के अनुसार यूपी के आजमगढ़ से चालक और उपचालक मुर्गा लादकर बेतिया के लिए जा रहा था,जहां गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के दाएं साइड में तेज गति से पेड़ से टकरा गया।

पेड़ से टकराने पर गाड़ी के ऊपर बना मुर्गों के लिए बना लोहे का बसेरा पिकअप से टूटकर सड़क पर गिर गया और उसी में चालक दबकर मर गया। वहीं थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया भेज दिया गया है और उपचालक के बेहतर इलाज के लिए भी उसे बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top