
सोनीपत, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । रंगदारी मांगने और युवक को गोली मारने के मामले में फरार चल
रहे पांच हजार रुपए के इनामी व अति वांछित अपराधी रामनिवास को पुलिस ने गिरफ्तार कर
लिया है। पुलिस आयुक्त ममता सिंह के नेतृत्व में कार्यरत सैक्टर-7 की टीम ने इस कार्रवाई
को अंजाम दिया।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि 30 जून 2023 को अजय, निवासी रोझूवास
(रेवाड़ी), ने थाना खरखोदा में शिकायत दी थी कि उसने और उसके साथी धर्मेंद्र ने गांव
पिपली में एक शराब ठेका लिया हुआ है। 29 जून को जब अजय फिरोजपुर स्थित ठेके पर था,
तो पिपली ठेके से सेल्समैन सुरेंद्र का फोन आया कि रामनिवास अपने साथियों के साथ ठेके
पर आया और धमकी दी कि यदि इलाके में ठेका चलाना है, तो उसे और उसके साथियों को रंगदारी
देनी पड़ेगी, अन्यथा ठेकेदार को जान से मार दिया जाएगा।
अजय तुरंत पिपली पहुंचा और सेल्समैन से बात की। सुमित नामक
सैल्समैन ने बताया कि रामनिवास उसका पड़ोसी है और वह बात कर लेगा। उसी शाम रामनिवास
एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में पहुंचा, जहां कहासुनी के बाद गोली चल गई और सुमित गंभीर
रूप से घायल हो गया। खरखौदा थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। निरीक्षक
अजय धनखड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी रामनिवास को पकड़कर न्यायालय में सोमवार
केा प्रस्तुत किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी से
पूछताछ और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
