
नैनीताल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । लगातार हो रही वर्षा के कारण कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में नदी-नालों और झरनों-जल प्रपातों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे डूबने की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। इसके बावजूद युवा व अन्य लोग खतरों को नजरअंदाज करते हुए इन प्राकृतिक जल स्रोतों में नहाने पहुंच रहे हैं। इसी लापरवाही के कारण एक बार फिर एक युवक की जान चली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर सुयालबाड़ी के निकट रामगढ़ विकासखंड के ढोकाने क्षेत्र में स्थित झरने में नहाने गया एक युवक अचानक पानी के तेज बहाव में डूब गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय पुलिस बल और राज्य आपदा मोचन बल ने खोज एवं बचाव अभियान चलाकर युवक का शव बरामद कर लिया है
मृतक की पहचान भिकियासैंण तहसील के अंतर्गत भड़गांव चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा निवासी अजय आर्य के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
इसी माह मूसाताल में तीन वायु सैनिकों की हो गयी थी इसी तरह मौत
उल्लेखनीय है कि 3 जुलाई को भीमताल क्षेत्र के एक झरने में नहाने गए वायुसेना के तीन जवानों की डूबने से मृत्यु हो गई थी। इससे पूर्व भी रामगढ़, धारी, बेतालघाट व भीमताल क्षेत्रों में नहाते समय कई युवाओं की जल प्रपात में डूबने से मृत्यु हो चुकी है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए कई स्थानों पर पुलिस व प्रशासन द्वारा चेतावनी पट्ट लगाए गए हैं, किंतु इनके बावजूद लोग सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने ऐसे जोखिम भरे जल स्रोतों पर पुलिस बल की तैनाती तथा कठोर नियंत्रण के उपाय किए जाने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
