
नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह सोमवार को अशोक विहार श्री सनातन धर्म सेवा संस्थान में आयोजित टाइकोंडो चैंपियनशिप में शामिल हुए। साथ ही सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान राजा इकबाल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आत्म-रक्षा, सेहत और टीमवर्क जैसी मूलभूत बातों को भी जीवन का हिस्सा बनाते हैं।
इकबाल सिंह ने कहा कि देश का असली सामर्थ्य बच्चों और युवाओं का आत्मविश्वास है। उन्होंने कहा कि खेलों में अनुशासन, पारदर्शिता और निष्पक्षता जैसे जरूरी विषयों पर चर्चा हुई। महापौर ने कहा कि खिलाड़ियों को अच्छा मंच देना और खेलों को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार का शारीरिक व्यायाम न केवल युवाओं को तंदुरुस्त रखता है बल्कि उनके एकाग्रता के स्तर को भी सुधारता है। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक लाभ होते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
