Madhya Pradesh

सावन में आस्था की डुबकी बनी जानलेवा: कावड़ भरने गए दो बच्चों की त्रिवेणी में डूबकर मौत, ओंकारेश्वर में गौमुख घाट पर युवक डूबा

कावड़ भरने गए दो बच्चों की त्रिवेणी में डूबकर मौत
ओंकारेश्वर में गौमुख घाट पर युवक डूबा

अशोकनगर/ओंकारेश्वर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । पवित्र सावन माह में जहां एक ओर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पवित्र नदियाें में पुण्य की डुबकी लगाने आ रहे हैं। ताे वहीं दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाही लगातार लोगों की जिंदगियां निगल रही है। साेमवार काे ऐसे ही दाे मामलाें में तीन लाेगाें की जिंदगी काल के गाल में समां गई। पहला मामला अशाेकनगर जिले का है, जहांश्रावण मास के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए तूमैन गांव की त्रिवेणी नदी से कावड़ भरने गए दाे बच्चाें की डूबकर माैत हाे गई। वहीं ओमकारेश्वर में भी गौमुख घाट पर नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पहला मामला अशाेकनगर का है। दियाधरी गांव के सौरभ लोधी(16) और आरूषी साहू(9) श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए तूमैन गांव की त्रिवेणी नदी से कावड़ भरने गए थे। आरूषी अपने पूरे परिवार के साथ गई थी, जबकि सौरभ उन्हीं के साथ गया था। दोपहर लगभग 12 बजे दोनों बच्चे अचानक नदी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों और ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया और दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कचनार टीआई पूनम सेलर मौके पर पहुंचीं। बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, नदी की ज्यादा गहराई के कारण बच्चों को बाहर निकालने में काफी समय लगा। घटना के बाद अशोकनगर एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव, तहसीलदार शंभू मीणा और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोमवार को यहां कावड़ लेने वालों की भीड़ रहती है। उन्होंने भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसडीईआरएफ की नियमित तैनाती की मांग की है।

गौमुख घाट पर युवक की मौत

वहीं दूसरे मामले में सोमवार 12 बजे ओंकारेश्वर के गौमुख घाट पर नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। नीमच से परिवार सहित ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आया 26 वर्षीय पंकज पुत्र कैलाश नहाने के दौरान नर्मदा की तेज धारा में बह गया। स्थानीय गोताखोर तुकाराम ने होमगार्ड व एसडीईआरएफ के जवानों की मदद से युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर रवि वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि श्रावण मास के चलते ओंकारेश्वर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। घाटों पर भारी भीड़ है लेकिन सुरक्षा के इंतजाम न के बराबर है। बीते सात दिनों में यह पांचवीं मौत है, जो नर्मदा में स्नान करते हुए हुई है। घटनास्थल पर मौजूद जिला होमगार्ड कमांडेंट आशीष कुशवाह ने कहा कि गोताखोरों को तैनात किया गया है और घाटों पर निगरानी बढ़ाई गई है, लेकिन श्रद्धालुओं को भी सावधानी रखनी चाहिए।”

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top