बनिहाल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा बनिहाल के पास एक टाटा मोबाइल लोडर और एम्बुलेंस के बीच टक्कर होने से तीन लोग घायल हो गए। सभी घायल टाटा मोबाइल में वार थे l
एसडीएच बनिहाल के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उसे आगे के इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो अन्य घायलांे को प्राथमिक उपचार दिया गया है और एसडीएच बनिहाल में उनकी हालत स्थिर है।
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान जसिफ़ अहमद डार पुत्र मोहम्मद यूसुफ डार निवासी सदुरा अनंतनाग (22) के रूप में की है और वह टाटा मोबाइल में यात्रा कर रहा था।
पुलिस और बनिहाल के स्वयंसेवकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को बनिहाल अस्पताल पहुँचाया।
यह एम्बुलेंस श्री अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्री अमरनाथ यात्रा काफिले का हिस्सा थी। अधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस आज सुबह यात्रा काफिले के साथ रामबन से रवाना हुई थी और कश्मीर की ओर अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद जब यह दुर्घटना हुई तब यह एम्बुलेंस रामबन की ओर वापस लौट रही थी।
बनिहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
