फरीदाबाद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले के अटाली गांव में राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद संदीप सिंह कालीरमण की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। यह प्रतिमा गांव के खेल परिसर में स्थित शहीद स्मारक में स्थापित की गई थी। रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने न केवल प्रतिमा की नाक तोड़ दी, बल्कि उसके चारों ओर लगे कांच के सुरक्षा घेरे को भी नुकसान पहुंचाया।
प्रतिमा खंडित होने की जानकारी सोमवार सुबह उस समय मिली जब ग्रामीण सैर के लिए मैदान पहुंचे। शहीद की मूर्ति को खंडित देख ग्रामीणों में रोष फैल गया। उनका कहना है कि यह कृत्य गांव में सक्रिय नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा किया गया है, जो रात्रि के समय खेल परिसर में नशा करते हैं। शहीद संदीप सिंह कालीरमण वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन गोलियां लगने से वीरगति को प्राप्त हुए थे। वे 10 पैरा कमांडो में नायक पद पर कार्यरत थे। शहादत के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।
गांव के खेल परिसर में वर्ष 2019 में शहीद स्मारक का निर्माण किया गया था, जिसमें उनकी प्रतिमा स्थापित की गई थी। प्रतिमा के रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के पास है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रात के अंधेरे में नशे की हालत में किसी शरारती तत्व ने शहीद की प्रतिमा को खंडित किया है, जो कि न केवल एक गांव या परिवार, बल्कि पूरे राष्ट्र के सम्मान पर चोट है।
घटना की सूचना मिलते ही शहीद के परिजन भी मौके पर पहुंचे। शहीद संदीप के छोटे भाई सोनू ने कहा कि शहीद पूरे देश के होते हैं, उनकी प्रतिमा को खंडित करना पूरे देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों तक जाएंगे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर रहेंगे।
इस संबंध में छांयसा थाना पुलिस को शिकायत दी गई है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने सोमवार को बताया कि शहीद के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। खेल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की सहायता से दोषियों की पहचान की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
