Madhya Pradesh

मैहर: बारिश के पानी से भरे खदान के गड्‌ढे में डूबने से दो बहनों की मौत, दोनों नहाने के लिए उतरी थीं

बारिश के पानी से भरे खदान के गड्‌ढे में डूबने से दो बहनों की मौत

मैहर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मैहर जिले में सोमवार सुबह बारिश के पानी से भरे खदान के गड्‌ढे में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई। दोनों नहाने के लिए उतरी थीं। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने गड्‌ढे में से आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्चियों के शव पानी से बाहर निकाले। इस दाैरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

जानकारी के अनुसार घटना नादन थाना अंतर्गत ग्राम बठिया में साेमवार सुबह 10:30 बजे की है। जहां बारिश के पानी से भरे एक पुराने खदान के गड्ढे में नहाने उतरीं पुष्पा कोल (10) और प्राची कोल (8) दाेनाें पुत्री पिंटू कोल पानी में समा गईं। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें सुबह घर के पीछे स्थित खदान के गड्ढे में खेलने-नहाने गई थीं। गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने के कारण उसकी गहराई का अंदाज़ा नहीं लग पाया और बच्चियां उसमें डूब गईं। जब काफी देर तक दोनों घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद जब खदान के पास बच्चियों के कपड़े पड़े मिले, तो डूबने की आशंका गहराई। लाेगाें ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी केएस बंजारे और ग्रामीणों ने मिलकर आधे घंटे की कोशिश के बाद दोनों के शव गड्ढे से निकाले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल नादन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top