

-एआई तकनीक और जनसहयोग से बाल विकास की नई शुरुआत: डा. जोगेंद्र धनखड़
सोनीपत, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपमंडल गन्नौर गांव खुबड़ू में
रचओम रोटरी स्मार्ट आंगनवाड़ी प्ले स्कूल का उद्घाटन सोमवार को विधायक देवेंद्र कादियान
ने किया। यह आंगनवाड़ी केंद्र तकनीक और सामुदायिक सहयोग से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य
की नींव रखने का अनूठा प्रयास है। उद्घाटन समारोह में गन्नौर विधायक
देवेंद्र कादयान ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांवों में खाली पड़े मकानों
को आंगनवाड़ी, पुस्तकालय या खेल केंद्र के रूप में विकसित करना सामाजिक क्रांति ला
सकता है।
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3010 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज शर्मा
ने इसे शिक्षा और सेवा का प्रेरणास्पद मॉडल बताया, जो क्षेत्र के लिए उदाहरण बनेगा।
समारोह में आईसीडीएस गन्नौर की प्रभारी निर्मल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, पंचायत
सदस्य, रोटरी क्लब गन्नौर के अध्यक्ष मनीष बंसल, सचिव श्रेय त्यागी, अमित बत्रा आदि
उपस्थित रहे। यह आंगनवाड़ी 0-6 वर्ष के बच्चों
के लिए पोषण, स्वास्थ्य, पूर्व-शिक्षा और मातृत्व परामर्श को एकीकृत करती है। इसकी
सबसे खास विशेषता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित स्मार्ट बोर्ड, जो बच्चों को खेल-खेल
में इंटरएक्टिव कहानियों, कविताओं, रंग और ध्वनि पहचान के माध्यम से सीखने में मदद
करता है।
यह मनोरंजक गतिविधियों के जरिए बच्चों की सोचने-समझने की क्षमता बढ़ाता है
और सीखने की रुचि जगाता है। इस परियोजना को डॉ. जोगिंदर सिंह
धनखड़ ने अपने माता-पिता कैप्टन रछपाल सिंह और ओमपती देवी के नाम समर्पित किया। उन्होंने
इसे आईसीडीएस विभाग को सौंपा है ताकि यह सरकारी योजनाओं के साथ मिलकर अधिक बच्चों को
लाभ पहुंचाए। डॉ. धानखड़ ने कहा कि यह आंगनवाड़ी उनके माता-पिता की शिक्षा और सेवा
की भावना का प्रतीक है, जो गांव के हर बच्चे तक अवसर और प्रेरणा पहुंचाएगी। धनखड़ फाउंडेशन
और रोटरी क्लब गन्नौर के सहयोग से विकसित यह आंगनवाड़ी हर गांव में स्मार्ट और सशक्त
शिक्षा केंद्र स्थापित करने का मॉडल है। यह पहल बाल विकास और सामुदायिक उत्थान की दिशा
में एक महत्वपूर्ण कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
