Haryana

सोनीपत: अग्निपथ योजना सेना में सेवा का जुनून जागृत करने आई: कर्नल गौतम

सोनीपत: कर्नल  गौतम चौहान एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित करते हुए

सोनीपत, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना

को प्रोत्साहित करते हुए सेना भर्ती कार्यालय रोहतक द्वारा दीन बंधू छोटूराम विज्ञान

एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में एनसीसी कैडेट्स के लिए एक विशेष जागरूकता

शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता सेना भर्ती कार्यालय के

निदेशक कर्नल गौतम चौहान ने की।

शिविर में कर्नल गौतम चौहान ने

उपस्थित एनसीसी कैडेट्स और आईटीआई विद्यार्थियों को अग्निपथ योजना की विस्तृत जानकारी

दी। उन्होंने बताया कि यह योजना युवाओं को अल्पावधि के लिए सेना में भर्ती होकर राष्ट्रसेवा

का अवसर देती है, जो देश सेवा की भावना को सशक्त बनाती है।

उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते

हुए कहा कि सेना में भर्ती होना केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए गर्व की

बात है। उन्होंने युवाओं को नियमित व्यायाम करने, संतुलित आहार लेने और शारीरिक रूप

से तैयार रहने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि देश की रक्षा करने का जुनून हर

युवा में होना चाहिए, क्योंकि देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं। कर्नल चौहान ने बताया

कि इच्छुक उम्मीदवार सेना भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां भारतीय सेना की वेबसाइट (http://www.joinindianarmy.nic.in)

से प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें पंजीकरण, योग्यता और शारीरिक मापदंड की जानकारी उपलब्ध

है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top