Haryana

जींद : जियो फेंसिंग उपस्थिति के विरोध में उतरे स्वास्थ्यकर्मी

बैठक में भाग लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारी।

जींद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के विरोध में प्रदेश के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलन को तेज करते हुए 28 जुलाई को काले बिल्ले लगा कर विरोध प्रकट करेंगे और चार अगस्त को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटे कार्य का बहिष्कार करेंगे। यह निर्णय सोमवार को स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग में लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसिज एसोसिएशन के प्रधान डा. राजेश ख्यालिया ने की।

स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा ने बताया कि चार अगस्त को कार्य के बहिष्कार के साथ जिला मुख्यालय पर स्थित सिविल सर्जन के कार्यालय पर गेट मीटिंग करके सिविल सर्जन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी देंगे। यदि इसके बावजूद भी जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति दर्ज करने के आदेशों को वापस नही लिया गया तो 10 अगस्त को पुन: मीटिंग करके अगले आंदोलन का ऐलान कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों को भरोसा दिया कि अधिकारियों से इस संबंध मे बातचीत करके समस्या का समाधान निकाला जाएगा और जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के लिए किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बाध्य नही किया जाएगा। बावजूद इसके इस निर्णय को लागू किया जा रहा है। जब स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी पहले ही बायोमेट्रिक आधारित अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं तो जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के तहत दर्ज करवाने को कोई औचित्य नही बनता है। बैठक को डा. अनिल, शर्मिला देवी, सहदेव आर्य, हरि राज आदि ने संबोधित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top