Haryana

हिसार : पारस कुकड़ेजा हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

पारस कुकड़ेजा मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करते हुए पंजाबी समाज का प्रतिनिधिमंडल।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को दिया मदद का आश्वासनहिसार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के कैंप चौक के पास स्थित होटल के मैनेजर पारस हत्याकांड मामले में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल की ओर से सुभाष ढींगड़ा ने मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत करवाते हुए उनसे पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने व परिवार के सदस्य को रोजगार, आर्थिक सहायता व आवास की सरकारी मदद देने के लिए मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पारस कुकड़ेजा हत्याकांड पर दुख जताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की व हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। समाज की ओर से प्रतिनिधिमंडल में शामिल मनोहर मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष ढींगड़ा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सहकारिता प्रकोष्ठ हरीश चौधरी, निगम पार्षद राजेश अरोड़ा, कमल हांडा, सुभाष कुकडेजा, दर्शन खुराना, जितेंद्र भारती, डॉ. संजय मुंजाल, वीएल शर्मा व सुरेन्द्र बजाज ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के हिसार पहुंचने के बाद 21 सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी, जो आगामी रुपरेखा तय करेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top