भुवनेश्वर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसय़ुआई) ने अपने ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी बीच राज्य कांग्रेस
कमेटी ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। जो अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।
सोमवार को एनएसय़ुआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वरुण चौधरी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि हालिया घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए ओडिशा राज्य अध्यक्ष उदित प्रधान को मामले की जांच पूरी होने तक के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। संगठन अन्याय के प्रति ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अपनाता है और जवाबदेही तथा न्याय के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इसी बीच, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मामले की जांच के लिए सस्मिता बेहरा की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति गठित की है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सस्मिता बेहरा की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में विधायक सोफिया फिरदौस, प्रदेश सचिव डॉ. देबस्मिता शर्मा, विधायक प्रत्याशी सोनाली साहू, पार्टी प्रवक्ता जयंश्री पात्र व डॉ. मनीषा दास पटनायक को सदस्य के रुप में लिया गया है। समिति को मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, भुवनेश्वर के मंचेश्वर थाना क्षेत्र में एक युवती की शिकायत के आधार पर उदित प्रधान को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दर्ज एफआईआर के अनुसार, इसी साल मार्च माह को आरोपित प्रधान युवती को उसके दोस्तों के साथ घुमाने के बहाने होटल ले गया। वहां उसने कथित रूप से पीड़िता के पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने कुछ समय बाद शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता महंतो
