
कोलकाता, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की शहीद स्मरण सभा को लेकर कटाक्ष किया। सोमवार सुबह कोलकाता से रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि यह कोई सभा नहीं, बल्कि पगलू डांस है।
भाजपा के साथ अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस की यह सभा एक राजनीतिक कार्यक्रम बनकर रह गई है, जिसका शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना या समर्थन से कोई संबंध नहीं है। आज शुभेंदु अधिकारी न उत्तरबंगाल रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए दोहराया कि 21 जुलाई की यह रैली महज एक दिखावा है।
सोमवार सुबह शुभेंदु अधिकारी सिलीगुड़ी पहुंचे और वहां उत्तरबंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ ‘उत्तरकन्या अभियान’ में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तृणमूल केवल राजनीतिक मंच बनाने के लिए शहीदों के नाम का इस्तेमाल कर रही है ।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
