Uttar Pradesh

गड़बड़ा शीतला धाम में एकादशी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तों को उठानी पड़ी परेशानी

माँ सीतला की सजी झाकी

– सेवटी नदी में स्नान कर श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दरबार में टेका माथा

मीरजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया विकास खंड अंतर्गत स्थित सुप्रसिद्ध गड़बड़ा शीतला धाम में सोमवार को एकादशी पर्व के अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सेवटी नदी में पुण्य स्नान कर मां शीतला के चरणों में शीश नवाया। मंदिर परिसर ‘जय माता दी’ के उद्घोष से गूंज उठा।

भोर में मंगला आरती के साथ ही मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इसके बाद भक्तों की लंबी कतारें धाम की गलियों से मंदिर तक दिखाई दीं। श्रद्धालु माला, नारियल, चुनरी और प्रसाद लेकर मां के दिव्य दर्शन को लालायित दिखे। हर कोई अपने परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना कर रहा था। मंदिर के पुजारी मंगलधारी मिश्रा ने बताया कि सुबह से ही दर्शनार्थियों की भारी भीड़ बनी रही और सभी ने विधि-विधान से पूजन किया।

भक्तों को उठानी पड़ी दिक्कतें

वहीं श्रद्धा के इस उत्सव में अव्यवस्थाओं की छाया भी देखी गई। कुछ दिन पूर्व हुई वर्षा के कारण सेवटी नदी पर स्थित पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे दर्शनार्थियों को गड़बड़ा धाम पहुंचने में काफी कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोग और प्रशासन अवगत होने के बावजूद अभी तक पुलिया की मरम्मत नहीं हो सकी है।

इसके अलावा मंदिर मार्ग पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बन गई है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ ही संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में आने-जाने में कोई असुविधा न हो।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top