Haryana

हिसार : भाविप की केशव शाखा के तीज महोत्सव में विभिन्न स्पर्धाओं की धूम

भाविप की केशव शाखा के तीज महोत्सव का आनंद उठाते अतिथिगण व शाखा सदस्य।

तीज महोत्सव में राष्ट्र, धर्म व समाज आधारित प्रस्तुतियों ने मोह लिया मनहिसार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद की केशव शाखा की मातृशक्ति द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सावित्री जिंदल ने किया। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर प्रवीन पोपली अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और क्षेत्रीय संगठन सचिव (उत्तर क्षेत्र दो) जियालाल बंसल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभी अतिथियों ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर मोहित बंसल सह जिला संघचालक, नगर संघ चालक राहुल अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष मुकेश बंसल, सरपरस्त सुरेंद्र लाहौरिया, शाखा गतिविधि संयोजिका महिला सहभागिता सविता जैन, अनुपमा अग्रवाल, मीनाक्षी लाहौरिया, रेखा अग्रवाल एवं महिला कार्यकारिणी की अन्य सदस्य उपस्थित रही।तीज महोत्सव में केशव शाखा से जुड़े परिवारों के बच्चों व बहू-बेटियों ने साेमवार काेा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समां बांध दिया। तीज के रंग-सैनिकों के संग ऑपरेशन सिंदूर की भावपूर्ण प्रस्तुति देखकर देशभक्ति की भावना का संचार हुआ। सामूहिक नृत्य, बच्चों की राधा-कृष्ण स्वरूप में सज्जा, मोटे अनाज के स्वादिष्ट व्यंजन, आकर्षक सेल्फी, तीजोत्सव के अनुरूप झूला सजाओ प्रतियोगिता एवं खेल संग विभिन्न प्रतियोगिताओं ने तीज महोत्सव को सार्थक कर दिया। इस दौरान सभी के लिए मेहंदी लगाने की व्यवस्था केशव शाखा द्वारा की गई।केशव शाखा परिवार के सदस्यों से खचाखच भरे परिसर में अपनी अदभुत संस्कृति की मनमोहक झांकियां देखने को मिली। अनुपमा अग्रवाल ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया। शाखा परिवार की बहू-बेटियों और बहनों द्वारा राष्ट्र, धर्म व समाज आधारित प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम की मुख्यातिथि सावित्री जिंदल नेे अपने संबोधन में केशव शाखा के सामाजिक सरोकार परोपकार के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर सावित्री जिंदल ने विधिवत शाखा परिवार की मानद सदस्यता भी स्वीकार की, जो कि केशव शाखा के लिए बड़े ही गौरव का विषय है। महापौर प्रवीण पोपली ने केशव शाखा द्वारा भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों को सहेजने एवं आगे बढ़ाने में विशेष योगदान के लिए बधाई दी। जियालाल बंसल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि केशव शाखा ने अपने अवतरण से ही सेवा और संस्कार कार्यों में कीर्तिमान बनाए एवं आज भी देश की सबसे बड़ी शाखा बनी हुई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top