
हमारे त्यौहार हमारी संस्कृति की पहचान : सावित्री जिंदलसाची मित्तल बनीं तीज क्विन, विधायक सावित्री जिंदल रही मुख्य अतिथिहिसार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा की ओर से अग्रसेन भवन में तीज महोत्सव एवं परिवार मिलन का आयोजन किया गया। शाखा महिला गतिविधि संयोजक रेणु मंगल ने बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सावित्री जिन्दल विधायक, हिसार थीं। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला डॉ. प्रतीमा गुप्ता, हेमलता जायसवाल, रंजना उपस्थित हुई जबकि विशिष्ट अतिथि वीना गर्ग, कमलेश जैन, पार्षछ सुमन यादव व सरोज जैन, उर्मिला पूनिया, भारती मुंजाल, ज्योती डालमिया, रीतू गुप्ता, पुष्पा गुप्ता एवं प्रवीन गोयल ने शिरकत की।मुख्य अतिथि सावित्री जिंदल ने अपने संबोधन में साेमवार काे कहा कि हमारे त्यौहार हमारी संस्कृति की पहचान है। त्यौहार हमारे जीवन में एक नए उत्साह का संचार करते हैं। हर पीढ़ी का यह दायित्व है कि वह अपनी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाए इसलिए हमेंं सभी त्यौहारों को पूर्ण उत्साह व उल्लासपूर्वक मनाना चाहिए। तीज का त्यौहार सावन के महत्व को दर्शाता है। उन्होंने भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा भारतीय संस्कृति के संस्कारों को जीवित रखने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए सराहना की।कार्यक्रम के दौरान तीज क्विन प्रतियोगिता का आायोजन हुआ जिसमें साची मित्तल को तीन क्विज का खिताब मिला जिन्हें डॉ. प्रतिमा गुप्ता ने तीज क्विन का ताज पहनाकर सम्मानित किया। जबकि प्रतियोगिता की प्रथम रनर अप रुचि मित्तल व द्वितीय रनर अप रेहा सिंह रहीं। इस कार्यक्रम के विशेष आकर्षण सरप्राईज एन्ट्री गिफ्ट जो कि सांय 4.00 बजे से सांय 4.30 बजे तक दिए गए जो कि केवल महिलाओं के लिए थे। इसके अलावा डुएट डान्स (पहली 7 प्रविष्टियां), तीज क्वीन (कॉम्पिटिशन), (सास-बहू, मां-बेटी, भाभी-ननद, दो सहलियां), डांडिया डांस, बच्चों के लिए विशेष आयोजन, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, पॉपकॉर्न और कॉटन कैंडी सहित अन्य सरप्राईज उपहार भी कार्यक्रम का आकर्षण रहे। 4 बजे से सांय 7 बजे तक का कार्यक्रम केवल मातृशक्ति के लिए आयोजित किया जिसमें उन्होंने तीज उत्सव सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आंनद लिया तथा हमारी सांस्कृति विरासत व त्यौहारों की परंपरा को आगे बढ़ाया।बैठक में शाखा अध्यक्ष अमर गोयल द्वारा इस सत्र में किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उन्होंने शाखा द्वारा किए जाने वाले आगामी प्रोग्राम के बारे में भी विस्तार से बताया। बैठक के दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ अनिमेष अग्रवाल ने उपस्थित सदस्यों को हृदय से जुड़ी बीमारियों के बारे में जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
