
देहरादून, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दोपहर बाद उत्तराखंड आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया और रविवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद राज्य की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क और अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश में हो रही भारी वर्षा और मौसम की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आपदा परिचालन केंद्र में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर राहत, बचाव और सतर्कता उपायों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी जिलों पर नजर रखी जाए और जिलों के साथ लगातार संपर्क में रहा जाए।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
