Uttrakhand

आईजी नीलेश भरणें पहुंचे हरिद्वार, किया कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण

अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए

हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । आईजी नीलेश भरणें आज हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परख और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कांवड़ मेंला के दौरान आईजी एलओ नीलेश भरणें ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया तथा सीसीआर पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की मॉनेटरिंग की। उन्होंने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि अब कांवड़ मेला चरम पर है। सभी अधिकारी रोड पर रहेंगे और शिव भक्तों को उनके गन्तव्यों की ओर रवाना करें। किसी भी प्रकार से वाहनों को हाइवे या अन्य मार्गों पर पार्क न होने दें। समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मी दृढ़ रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top