Bihar

जमीन विवाद में भाई ने की सगे भाई की हत्या, आरोपित ने किया आत्मसमर्पण

रोते बिलखते परिजन

भागलपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा सरमसपुर गांव में सोमवार को जमीन विवाद एक युवक ने अपने ही सगे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह सुजीत अपने घर पर किसी काम में व्यस्त था। इसी दौरान उसका सगा भाई सुमित कुमार वहां पहुंचा और अचानक चाकू से उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। परिजन ने गंभीर रूप से घायल सुजीत को आनन-फानन में इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि मृतक सुजीत के पास बाईपास के पास एक जमीन थी। जिसको लेकर उसका भाई सुमित लगातार उसे बेचने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई सुमित कुमार खुद लोदीपुर थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top