
जयपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश का सिलसिला रविवार को कमजोर पड़ गया। राजधानी जयपुर सहित अजमेर, टोंक, दौसा, कोटा और भरतपुर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहा। अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे, जबकि कुछ जगहों पर हल्की धूप भी देखने को मिली।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राज्य में आगामी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सोमवार के लिए पांच जिलों चित्तौड़गढ़, प्रतपागढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
राज्य के कई जिलों में बीते दिनों की तेज बारिश का असर अब भी देखा जा रहा है। सिरोही में दो युवकों की बनास नदी में डूबने से माैत हो गई, वहीं बाड़मेर में एक कपड़ा व्यापारी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। नागौर के लाडवा क्षेत्र में लूणी नदी के उफान पर आने के कारण नेशनल हाईवे-458 को बंद करना पड़ा, जिससे जसनगर से लाम्बिया, जैतारण, पाली और ब्यावर का संपर्क कट गया।
बूंदी में जलभराव के कारण गर्भवती महिला को जेसीबी की मदद से रास्ता पार कराना पड़ा। नागौर के रियांबड़ी क्षेत्र में तालाब ओवरफ्लो होने से सड़कों पर मछलियां तैरती नजर आईं। जयपुर के दूदू इलाके में एनीकट की पाल टूटने से कई ढाणियों का संपर्क कट गया है, जबकि टोंक के बरवास में इस्लामपुरा बांध की पाल टूटने की भी खबर है। कानोता डैम और बीसलपुर बांध लगभग ओवरफ्लो की स्थिति में हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, राज्य के ऊपर बना अवदाब (डिप्रेशन) अब कमजोर होकर वेल मार्क्ड लो (WML) में परिवर्तित हो गया है, जो वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास केंद्रित है। 21 और 22 जुलाई को उत्तर और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन व्यापक स्तर पर भारी बारिश की संभावना नहीं है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश की गतिविधियों में कमी बनी रहेगी, हालांकि कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रह सकता है।
—————
(Udaipur Kiran)
