Jharkhand

लायंस क्लब ऑफ रांची सिटी का वार्षिक इंस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न

रांची, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । लायंस क्लब ऑफ रांची सिटी का वार्षिक इंस्टॉलेशन समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीडिजे एमजे लायन शुभ्रा मजूमदार, विशिष्ट अतिथि पीडिजीएफ लायन सिद्धार्थ मजूमदार और इंस्टॉलेशन अधिकारी पीडिजीएफ लायन सुषमा त्रिवेदी की उपस्थिति की उपस्थिति रही।

वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन डॉ प्रिया श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि पद कभी लक्ष्य नहीं होता, सेवा की भावना ही हमारा असली परिचय है।

मुझे गर्व है कि मैं उस परंपरा को आगे बढ़ा रही हूं जिसे हमारे पूर्व अध्यक्षों ने अपने समर्पण से सजाया है।

उन्होंने पूर्व अध्यक्षों, सचिवों, कोषाध्यक्षों और सभी सदस्यों के योगदान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह क्लब एक संगठन नहीं, एक सेवा संकल्प है जहां हर सदस्य एक दीपक की तरह समाज में रोशनी फैलाता है।

हम सेवा करें’, यह केवल नारा नहीं, हमारा धर्म है।

इस वर्ष वंदना सिन्हा को सचिव और लायन रीना पॉल को कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। तीनों पदाधिकारी करुणा के साथ सेवा के अंतरराष्ट्रीय लायंस थीम के अंतर्गत समाज में सशक्त परिवर्तन लाने के लिए कटिबद्ध हैं।

कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ लायन सदस्य, अतिथि और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और सामाजिक उत्तरदायित्व को सशक्त रूप देने का आह्वान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top