
जबलपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हम सभी इस बात को मानते हैं और सभी कहते हैं कि प्रकृति के लिए जीवन, जीवन के लिए मानव और मानव समाज के लिए पेड़ों की आवश्यकता है, फिर भी सभी को लगता है कि हमारे एक पेड़ लगाने से क्या होगा। हमें इस धारणा को बदलना होगा क्योंकि एक-एक व्यक्ति को मिलाकर ही समाज बनता है। उसी तरह एक-एक पेड़ को मिलाकर ही उद्यान, वाटिका या जंगल बनता है और आने वाली पीढ़ी के लिए हमें पौधों को न सिर्फ लगाना होगा बल्कि उनका संरक्षण और संवर्धन भी करना होगा, यह बात लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने समरसता सेवा संगठन द्वारा आयोजित वृहत पौधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लम्हेटाघाट स्थित घुघरा जलप्रपात के समीप भ्रगु वाटिका में कही।
समरसता सेवा संगठन द्वारा विगत वर्ष कि तरह इस वर्ष भी सर्व समाज कि सहभागिता से लगभग 15 सौ पौधों का रोपण लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, विधायक नीरज सिंह, नगर समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन की उपस्थिति में लम्हेटा घाट स्थित घुघरा जलप्रपात के पास एवं गोपलपुर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास दो स्थानों में किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद भेड़ाघाट का विशेष सहयोग रहा।
मंत्री सिंह ने कहा प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया और हमारे पूर्वजो ने हमें समृद्ध विरासत मिली है और उसे सहज कर रखना हमारी ही नैतिक जिम्मेदारी है। समरसता सेवा संगठन संदीप जैन के नेतृत्व में सभी समाजों को जोड़कर समाज में समरस भाव लाने के प्रयास के साथ ही पौधारोपण जैसा पवित्र कार्य कर रहे हैं और समाज क्षेत्र में ऐसे कार्य करने वाले सभी लोग बधाई के पात्र है जिनके लिए सम्पूर्ण समाज ही परिवार होता है।
सिंह ने कहा पर्यावरण की सुरक्षा का दायित्व हम सभी का है और इसीलिए लोक निर्माण विभाग ने भी तय किया की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम कार्य करेंगे और गत दो जुलाई को विभाग ने पुरे प्रदेश में दो लाख पौधे लगाए हैंं। साथ ही विभाग द्वारा तय किया गया है कि लम्बी सड़कों में हर एक किलोमीटर के बाद वाटर रिचार्ज बोर बनाया जायेगा इसे एसओआर में भी लागु किया जा रहा है। इसके साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा बनने वाली सड़को के बीच यदि पेड़ आएंगे तो उन्हें काटा नहीं जायेगा बल्कि उच्च तकनीक से उसे अन्यत्र लगाया जायेगा।
विधायक नीरज सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, माँ नर्मदा हमें सब कुछ देती हैं पर हम उन्हें क्या देते हैं तो इसकी मिसाल यह पौधारोपण कार्यक्रम है। पौधारोपण का यह कार्यक्रम जिसकी सफलता की दर 90 से 95 प्रतिशत है और हम देखंगे की गत वर्ष हमने मिलकर जिन पौधो को रोपा था आज वह सारे जीवित हैं। भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा जबलपुर में पिछले तीन वर्षों से समरसता सेवा संगठन द्वारा सभी समाजों को जोड़कर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो समाज को नई दिशा देते है और इसी क्रम में यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें श्री राम नाम महामंत्र का जप एक साथ हुआ।
इसके उपरांत अतिथियों के साथ उपस्थित सभी समाज के लोगों द्वारा पीपल, बरगद, कदम, अशोक, मोलश्री, रुद्राक्ष, लाल चंदन, बेल, आम, नींबू, चीकू, जामुन, कटहल, कोकम बेलिया जैसे उपयोगी पौधों को लगाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
