Uttrakhand

हरिद्वार-देहरादून रोड पर हाथियों का उत्पात, कांवड़ियों ने उकसाया, एक घायल

उत्पात मचाता हाथी

हरिद्वार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार-देहरादून रोड पर मणिमाई मंदिर के पास बीती रात दो जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। भंडारे में मौजूद कांवड़ियों द्वारा डीजे बजाकर और उकसाने पर हाथी बिफर गए। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि एक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। हाथियों का यह उत्पात करीब एक घंटे तक चला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डोईवाला इलाके में बीती रात मणि माई मंदिर के पास भंडारे की तैयारी चल रही थी, तभी वहां अचानक जंगल से निकलकर दो हाथी आ गए। लेकिन हाथी वहां से जाते उससे पहले वहां मौजूद कांवड़ियों ने न केवल हाथियों को उकसाया वरन जोर जोर से डीजे बजाकर हाथियों को क्रोधित कर दिया। फिर गुस्साए दोनों हाथियों ने वहां जमकर उत्पात मचाया।

हाथियों का राैद्ररूप देखकर पंडाल में अफरा-तफरी गयी। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए। इस दौरान एक हाथी ने एक ट्रैक्टर ट्राली को भी पलट दिया। राहत की बात ये है कि ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्ति की जान बच गई। दोनों हाथियों ने करीब एक घंटे इलाके में उत्पात मचाया। हाथियों के हमले में घायल हुए व्यक्ति का नाम संजय (निवासी सिद्धपुरम, हर्रावाला, देहरादून) बताया जा रहा है। घटना के बाद एक राहगीर ने घायल को देखकर 108 नंबर पर कॉल कर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। पुलिस और एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुँची और घायल संजय को अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top