RAJASTHAN

‘तिरंगा बाइक रैली’ के माध्यम से एकता और देशभक्ति का सन्देश

बीकानेर में 'तिरंगा बाइक रैली' के माध्यम से एकता और देशभक्ति का सन्देश

बीकानेर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक स्वरूप, एक अनूठी ‘तिरंगा बाइक रैली’ का आयोजन किया गया, जो जोधपुर बायपास ब्रिज से प्रारम्भ होकर देशनोक तक निकाली गई। यह आयोजन डिजिटल क्रिएटर्स मोनिका सोनी और राहुल शर्मा के निर्देशन में तैयार हो रहे गीत बीकानेर री धरती प्यारी, धोरां रो है मान की शूटिंग का हिस्सा रहा। इस रैली का मुख्य उद्देश्य बीकानेर की संस्कृति, भाईचारे, और देशभक्ति की भावना को सजीव रूप में प्रस्तुत करना था। रैली के दौरान ड्रोन से उड़ता हुआ विशाल तिरंगा दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना, जिसने आकाश में देशभक्ति की रंगीन छटा बिखेरी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top